जिला स्तर पर कर्मचारियों के तबादले की तैयारी, प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के लिए भेजी गई लिस्ट

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर।तबादलों को लेकर प्रदेश भर में प्रशासनिक तैयारियां चल रही है।इसी क्रम में अफ़सरों का दल जिला स्तर पर किए जाने वाले तृतीय और चतुर्थ वर्ग के गैर कार्यपालिक कर्मचारियों की तबादला सूची लेकर प्रभारी मंत्री से अनुमोदन के लिए रायपुर पहुंचा है।कलेक्टर के अनुशंसा के बाद प्रस्ताव लेकर अपर कलेक्टर के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी और कुछ अन्य विभागों के अधिकारी रायपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के अनुमोदन के बाद अधिकारी जगदलपुर लौटेंगे।इसके बाद सूची जारी की जाएगी।राज्य शासन से 12 जुलाई तक जिला स्तर पर स्थानांतरण करने के निर्देश को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई पूरी कर सूची प्रभारी मंत्री को भेज दी है।शिक्षा विभाग में हाल ही में करीब 1 हज़ार शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त किए जाने के बाद शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया है। सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इनमें ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने स्वास्थ संबंधी मामले में उचित कारण और दस्तावेज भी प्रस्तुत किए हैं। उन्हें तबादला सूची में शामिल किए जाने की चर्चा है।रिपोर्ट की मानें तो जिला स्तर पर तबादला की सबसे लंबी सूची शिक्षा विभाग की है।500 शिक्षकों का तबादला प्रस्तावित किए जाने की चर्चा है।

तबादले के लिए शिक्षक विहीन स्कूलों व एकल शिक्षकीय स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना करने को देखते हुए सूची लंबी है। कलेक्टर ने पिछले पंद्रह दिनोंके अंदर जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर एक एक स्कूल में बच्चों और शिक्षकों की संख्या की रिपोर्ट ली थी।इसके बाद ट्रांसफर सूची तैयार की गई।अन्य विभागों की सूची ज्यादा बड़ी नहीं है। जिला स्तर पर सभी विभागों को मिलाकर लगभग सात सौ होने की संभावना है जिसमें शिक्षकों के तबादले को लेकर इंतजार है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close