जिला स्तर पर सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारी,शिक्षा प्रमुख सचिव और संचालक ने बिलासपुर में ली बैठक

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।शासन के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से नए सत्र से जिला स्तर पर इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने की तैयारी तेज हो गई है। इस सिलसिले में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला ने रविवार को बिलासपुर का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की।प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा तकनीकी शिक्षा का बिलासपुर में अंग्रेजी माध्यम शाला एवं उच्चतर माध्यमिक शाला में रोजगरनमुखी शिक्षा के अंतर्गत तकनीकी शिक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इस प्रवास में उनके द्वारा शासकीय उ मा शाला तारबाहर, लाला लाजपतराय शाला जैन इंटरनेशनल शालाओं का भृमण किया। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डा आलोक शुक्ला , संचालक लोक शिक्षण जितेंद्र शुक्ला , कमिश्नर डा संजय अलंग, आयुक्त नगर पालिक निगम प्रभाकर पाण्डे, सयुक्त सञ्चालक लोक शिक्षण आर एस चौहान , संयुक्त संचालक तकनीकी शिक्षा एस के सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गब, सहायक संचालक सन्दीप चोपडे, सभी आई टी आई के प्राचार्य, सभी शालाओं के प्राचार्य उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close