जिले के सभी BEO, प्राचार्य, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को कारण बताओ नोटिस,ये है मामला

Chief Editor
1 Min Read
surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे के निर्देशन एवं DEO एन. कुजूर ने जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी,प्राचार्य शासकीय, अशासकीय हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल एवं विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। एन. कुजूर ने बताया कि जिले में प्रभावशील लाॅकडाउन के दौरान आॅनलाईन वर्चुअल अध्यापन कराए जा रहे है। जिसका माॅनिटरिंग करने के लिए विकासखंड षिक्षा अधिकारियों को निर्देषित किया गया है। राज्य कार्यालय के वेब पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आॅनलाईन वर्चुअल क्लासेस का आयोजन बहुत कम संख्या मे हुई एवं उनके द्वारा माॅनिटरिंग भी गंभीरतापूर्वक नहींे किया गया। उक्त अधिकारियों को शासन की योजनाआंे एवं कार्याे के प्रति लापरवाही एवं अवहेलना मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
close