जुलाई में रेल सफर करने जा रहे हैं तो काम की है यह खबर,पूरे महीने इन गाड़ियों के आने – जाने का समय होगा प्रभावित

Shri Mi
9 Min Read

Irctc, Railway, Indian Rail, Rail, Tatkal Reservation, Tatkal Booking, Tatkal Ticket, Booking Rules,,Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में जुलाई महीने के दौरान माल ढुलाई कॉरिडोर निर्मित करने के साथ संरक्षा व आधुनिकीकरण कार्यों के फलस्वरूप विभिन्न दिवसों में कुछ सवारी गाड़ियों एवं एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

रद्द होने वाली गाड़ियां

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को झारसुगड़ा से छूटने वाली 58117 गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर रद्द रहेगी तथा प्रत्येक बुधवार को झारसुगडा-बिलासपुर के मध्य एवं प्रत्येक रविवार को बिलासपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.
01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को गोंदिया से छूटने वाली 58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर रद्द रहेगी तथा प्रत्येक सोमवार को दुर्ग-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बिलासपुर एवं टिटलागढ़ से छूटने वाली 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को इतवारी से छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी-बिलासपुर के मध्य तथा प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से छुटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को झारसुगुडा में समाप्त कर यहीं से 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनाकर एक घंटे देरी से टाटानगर के लिए रवाना की जायेगी। साथ ही प्रत्येक सोमवार को टाटानगर से छुटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त होगी. यह गाडी बिलासपुर-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार को गाडी संख्या 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार को गाडी संख्या 68731/68732 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाडी संख्या 51605 कटनी मुरवारा-चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 51606 चिरमिरी-कटनी मुरवारा पैसेंजर रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को गाडी संख्या 68746/68745 गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को गाड़ी संख्या 18212 जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस और प्रत्येक मंगलवार को गाडी संख्या 18211 दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को गाडी संख्या 68709 रायपुर-डोंगरगढ मेमु रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार एवं रविवार को गाडी संख्या 68729 रायपुर-डोंगरगढ मेमु रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 68710 डोंगरगढ-रायपुर मेमु रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को गाडी संख्या 68730 डोंगरगढ-रायपुर मेमु रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार को गाडी संख्या 58205 रायपुर-इतवारी एवं प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को गाडी संख्या 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 68723 डोंगरगढ-रायपुर मेमु रद्द रहेगी.

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां
01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाड़ी संख्या 68747/68478 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी. यह गाडी शहडोल-कटनी-शहडोल के मध्य रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाड़ी संख्या 58702/58701 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी. यह गाड़ी अनूपपुर-शहडोल-अनूपपुर के मध्य रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाड़ी संख्या 58221/58222 चिरमिरी-चंदियारोड-चिरमिरी पैसेंजर शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी. यह गाड़ी शहडोल-चंदियारोड-शहडोल के मध्य रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर झारसुगडा स्टेशन में समाप्त होगी। यह गाडी झारसुगडा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर झारसुगडा स्टेशन से प्रारंभ होगी. यह गाड़ी बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में समाप्त होगी. यह गाड़ी दुर्ग-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को गाड़ी संख्या 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में समाप्त होगी। यह गाड़ी दुर्ग-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई 2019 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 68705 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में समाप्त होगी. यह गाड़ी दुर्ग-डोंगरगढ के मध्य रद्द रहेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 68706 डोंगरगढ-रायपुर मेमू दुर्ग से प्रारंभ होगी. यह गाड़ी डोंगरगढ-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.

रास्ते में नियंत्रित की जाने वाली गाड़ियां
01 से 31 जुलाई 2019 तक प्रत्येक मंगलवार को मुम्बई से छूटने वाली 12101 मुम्बई-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को प्रत्येक बुधवार को बिलासपुर के पहले 02 घंटे 30 मिनट नियंत्रित की जायेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावडा आजाद हिन्द एक्सप्रेस को प्रत्येक बुधवार को बिलासपुर के पहले 02 घंटे 30 मिनट नियंत्रित की जायेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को हावड़ा से छूटने वाली 12860 हावडा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस को झारसुगडा के पहले 02 घंटे 45 मिनट नियंत्रित की जायेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को हावड़ा से छूटने वाली 22894 हावडा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस को झारसुगडा के पहले 02 घंटे 20 मिनट नियंत्रित की जायेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस को झारसुगड़ा के पहले 02 घंटे 20 मिनट नियंत्रित की जायेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर मंडल में 01 घंटे 30 मिनट नियंत्रित की जायेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर मंडल में 03 घंटे नियंत्रित की जायेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गाड़ी संख्या 18237 गेवरारोड-अमृृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर मंडल में 02 घंटे 30 मिनट नियंत्रित की जायेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को गाड़ी संख्या 58816 तिरोडी-इतवारी पैसेंजर को तुमसररोड में 01 घंटे नियंत्रित की जायेगी.

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां
01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को सिकन्दराबाद से छूटने वाली 17007 सिकन्दराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को सिकंदराबाद से 04 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना की जाएगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 68740 बिलासपुर-पेण्ड्रारोड मेमू को बिलासपुर से 01 घंटे देरी से रवाना की जाएगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 68739 पेण्ड्रारोड-बिलासपुर मेमू को पेण्ड्रारोड से आधा घंटे देरी से रवाना की जाएगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर को चिरमिरी से 01.30 घंटे देरी से रवाना की जाएगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को गाडी संख्या 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस को गोंदिया से 01.40 घंटे देरी से रवाना की जाएगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को गाडी संख्या 68743 गोंदिया-इतवारी मेमू को गोंदिया से आधे घंटे देरी से रवाना की जाएगी.

यात्रियों के लिए विशेष सुविधा
01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को दुर्ग से छूटने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस बिलासपुर एवं दुर्ग के मध्य पैसेंजर बनकर चलेगी.

01 से 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गाड़ी संख्या 18237 गेवरारोड-अमृृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस बिलासपुर एवं दुर्ग के मध्य पैसेंजर बनकर चलेगी.

01 से 31 जुलाई 2019 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस दुर्ग एवं रायपुर के मध्य पैसेंजर बनकर चलेगी.

TAGGED: , ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close