जोगी नहीं मनाएंगे जन्मदिन…

BHASKAR MISHRA

jogiबिलासपुर– पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी 29 अप्रैल को सत्तर साल के हो जाएंगे। अपना जन्मदिन नहीं मनाने का एलान किया है। राज्य में भीषण अकाल के कारण वह इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि इस बार 29 अप्रैल को किसी प्रकार का जलसा का आयोजन नहीं होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                         मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में अजीत जोगी बताया है कि छत्तीसगढ़ मेरा परिवार हैं। परिवार पर विपदा आती है तो आप जलसा का आयोजन नहीं कर सकते। प्रदेश में अकालग्रस्त ग्रामों की स्थिति भयावह है। किसान, मजदूर, मेहनतकश वर्ग,युवा और व्यापारी सभी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे । इसलिए तय किया है कि इस वर्ष अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा।

                       जोगी ने अपने सभी समर्थको से निवेदन किया है कि प्रदेश के हालात को देखते हुए मेरे जन्म दिवस से संबधित किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन ना करें ।समर्थकों और शुभचिंतकों से किसी भी तरह का ताम.झाम ना करने को कहा है।  आतिशबाजी, गीत.संगीत ;डीजे, बैंड और अन्य फिजूल खर्च नहीं करने को कहा है। उन्होने कहा है कि जनता का आशीर्वाद, शुभकामनाएं, अपार स्नेह और सहयोग ही जन्मदिन का उपहार है।

close