जोगी ने तैयार किया प्रश्नों का पिटारा

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

amit_jogi360x270रायपुर।मानसून सत्र कम समय का है लेकिन हंगामेदार होगा। मरवाही अमित जोगी ने सरकार को घेरने का पूरी तरह से मन बना लिया है। जोगी ने आज पत्र जारी कर बताया है कि विपक्ष की क्या तैयारी है इस पर मुझे कुछ नहीं कहना लेकिन सरकार को मेरे प्रश्नों का जवाब देना होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 मरवाही विधायक अमित जोगी ने बताया कि सात दिन का सत्र बहुत छोटा है। मुद्दे को मै प्राथमिकता के साथ उठाउंगा। उन्होने बताया कि मैं विधानसभा सचिवालय को निजी विधेयक लाने का संकल्प लिया है। स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की बात कही है। इसके अलावा अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीद में उच्च स्तरी जांच के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया जाएगा।

                जोगी ने बताया कि अवलंबनीय लोकमहत्व के विषय में हमारा मुख्य प्रश्न मनरेगा का बकाया भुगतान किये जाने का होगा। सरकार ने 650 करोड़ रूपए बकाया भुगतान अभी तक मजदूरों को नहीं किया है। ध्यानाकर्षण में बैगा जनजाति की मलेरिया से मौत बिजली उत्पादन और वितरण में भारी अव्यवस्था,मानव तस्करी और महिलाओं के प्रति बढते अपराध पर भी प्रश्न होगा।

close