जोगी ने फहराया तिरंगा,कहा-आम आदमी को ध्यान मे रखकर लिखा गया संविधान

Shri Mi
1 Min Read

cfa_index_1_jpgjcc_two_six_jan_indexरायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष एवं  अजीत जोगी ने शुक्रवार सुबह गणतन्त्र दिवस के मौके पर साढ़े दस बजे अपने निवास में झण्डारोहण किया और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ताओं के लिये गणतंत्र दिवस संदेश का पठन किया।अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ की जनता को गणतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि मैं जब भी संविधान का अवलोकन करता हूं तो मुझे बाबा साहेब अम्बेडकर और उनके सुयोग्य साथियों द्वारा भारतीय गणतंत्र की जिस आदर्श नागरिक की कल्पना की होगी वो मेरे छत्तीसगढ़ का आम आदमी ही है। शायद उनके केन्द्र बिन्दु में छत्तीसगढ़ का आम आदमी ही था जिसको ध्यान रखकर उन्होंने संविधान को लिखा।झण्डारोहण कार्यक्रम में मीडिया अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी, सुब्रत डे, विनोद तिवारी, नितिन भंसाली, संजीव अग्रवाल, राहिल राऊफी, यश खरे, इस्माईल अहमद, आशा जोसेफ, पी.के. सरावगी, प्रमोद झा, प्रदीप साहू, हाजी इरफानुद्दीन, हरिबंधु नायक सहित अनेक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Watch Video

Join Our WhatsApp Group Join Now


By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close