जोगी पार्टी को जनता का सुझाव…जनसंवाद में अनिल टाह मौजूद…लोगों ने की लम्बी चौड़ी मांग

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव अनिल टाह ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अमरईया चौक, चिंगराजपारा में चौपाल लगाया। विधानसभा स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम में पार्टी  घोषणा पत्र पर लोगों से सुझाव मांगा।  इस दौरान बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे।

                             बेलतरा विधानसबा की जनता ने जन संवाद कार्यक्रम में जोगी कांग्रेस घोषणा पत्र पर जरूरी सुझाव दिए है। जनसंवाद कार्यक्रम में कमोबेश सभी लोगों ने विधान सभा क्षेत्र के ब्लाॅक मुख्यालय, तहसील, थाना स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग की है। स्मार्टकार्ड से सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में 1 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज करने का सुझाव दिया। नौकरियों पर प्रदेश के लोगों को पहली प्राथमिकता दिये जाने की बात कही।  पूर्ण शराब बंदी, नाली और सड़क निर्माण पर आम जनता ने क्रांतिकारी सुझाव दिए।

             चौपाल मे बेलतरा विधानसभा की जनता ने 60 साल से अधिक आयु वालों के लिए निराश्रित पेंशन, वृद्धा पेंशन दिए जाने को कहा। किसानों को फसल का उचित मूल्य, बोनस और समर्थन मूल्य दिए जाने को प्रमुखता के साथ रखा। 1 लाख रूपये तक की कर्ज माफी, शिक्षाकर्मियों को संविलियन, कोटवार को नियमितिकरण करने की मांग को रखा।

                                    पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने महिला स्व-सहायता समूह को स्वरोजगार, आंगनबाड़ी/सहायिका/मितानिन नियमितिकरण, शहरी आबादी क्षेत्र को नजूल सीट किए जाने के अलावा प्रत्येक परिवार को 35 किलो चांवल दिए जाने की वकालत की।

              कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी आशा साहू, विधानसभा अध्यक्ष कमल कश्यप, बाबूलाल सूर्यवंशी, रामलाल साहू, राजकुमारी यादव, पवन टांडे, लक्ष्मण देवांगन, भोला साहू, लक्की त्रिपाठी, सोनू कश्यप, मनोज यादव, बालचंद साहू, कौशिल्या साहू, सोना ठाकुर, कुमारी, बिंदा गढ़ेवाल, द्रोपति राजपूत, मीना यादव, तिजिया साहू, भगवती कश्यप, नंदनी चैरसिया, सकुन श्रीवास, मीरा कश्यप, सरोज वर्मा, प्रेमिन कौशल, सुरेन्द्र साहू, खेदू राजपूत, विनय तिवारी, मीरा वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

close