जोगी बोले-भोरमदेव शक्कर कारखानेमें पर्ची के नाम पर लाखों डकार रहे अफसर और बीजेपी नेता

Chief Editor
4 Min Read

कवर्धा-कवर्धा जिले के भोरमदेव शक्कर कारखाने मैं किसानों को सही गन्ना कि कीमत का ना मिलना,और कारखाने में व्याप्त विभिन्न अनियमितओ जैसे पर्ची धांधली, कर्मचारियों को समय पर वेतन ना मिलना, जैसी विभिन्न मांगों को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ताओं ने विधायक अमित जोगी और देवव्रत सिंह के नेतृत्व में शक्कर कारखाने का घेराव किया।घेराव के पहले उपस्थित किसानों को अमित जोगी ने संबोधित करते हुए कहा किसानों के खून पसीने की कमाई को खा कर लोग स्विस बैंक में जमा कर रहे हैं।एक पर्ची की कीमत 5000 तक लिया जा रहा है इस प्रकार रोज लगभग 400 पर्चियां बनती है।जिसका लाखों रुपए अधिकारी और भाजपा के नेता खा रहे हैं।कारखाने में यह पर्ची का खेल बंद होना चाहिए।जब हमारा नया छत्तीसगढ़ राज्य बन रहा था तो हम लोगों ने सोचा था कि ऐसा राज्य बनेगा जहां हर हाथ को काम हर हाथ को पानी मिलेगा।पर इस भाजपा सरकार में ना किसी को काम मिल रहा और ना खेतों को पानी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिला ही है जहां किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्या की है।अमित जोगी ने शासन से और मांग की कि जिस प्रकार धान की खरीदी होती है उसी प्रकार गन्ना की भी ख़रीदी भी केंद्रों में करने की माँग की।भाजपा सरकार ने 2013 के घोषणापत्र में जो वादे किए थे कोई वादे पूरे नहीं किए।किसानों को धान का 2100रुपए समर्थन मूल्य और 300 बोनस देने की बात कहीं गई थी।पर अब चुनाव के टाइम सिर्फ बोनस दिया जा रहा है जो 5 साल में एक बार आता है।

सरकार अपनी वाहवाही लूटने के लिए बोनस त्यौहार मना रही है यह बोनस त्यौहार नहीं बोगस त्यौहार है।चुनाव के पहले भाजपा ने नारा दिया था भाजपा का कहना साफ किसान का कर्जा माफ पर किसी का कर्जा आज तक माफ नहीं हुआ अब छत्तीसगढ़ में घोषणापत्र की राजनीति नहीं होगी,अब छत्तीसगढ़ में शपथ पत्र की राजनीति होगी।माननीय अजीत जोगी जी ने बिलासपुर हाई कोर्ट में जाकर 100रुपए के स्टांप पेपर में शपथ दिया, है कि मेरी सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में किसानों को 2500 रुपए धानका समर्थन मूल्य और बोनस दिया जाएगा,किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा,मुफ्त में बिजली दी जाएगी।हमारी मांग है कि दूसरी पार्टियां भी शपथ पत्र देकर दे।

देवव्रत सिंह ने कहा की अब समय आ गया है की इस किसान विरोधी सरकार को बदलने का समय आ गया है।छत्तीसगढ़ में अब छत्तीसगढ़ीयो की सरकार जोगी सरकार बनेगी।जल्द से जल्द प्रसाशन किसानो की माँगे पूरी करे नहीं उग्र आंदोलन किया जाएगा।सभा के बाद सभी किसान अमित जोगी के नेत्रत्व में शक्कर कारखाने का घेराव करने निकले जहाँ घंटो पुलिस से धक्का मुक्की के बाद उग्र किसानो ने प्रसासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।अधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द सभी माँगों को पूरी करने की माँग की गयी।आज के आंदोलन में मुख्य रूप से देवव्रत सिंह,जरनैल सिंह भाटिया,अग़म दास,क़ुतुबुदिन सोलंकी,हिज़ बुल खान,विद्यानंद,आनंद सिंह,सहित हज़ारों प्रभावित किसान और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

close