टीएल बैठक के बाद टूटेगा ताला…अभिषेक ने बताया…एसडीएम की मौजूदगी में होगा निराकरण

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— पूर्व कहें या वर्तमान जिला सहकारी बैंक सीईओ अूभिषेक तिवारी ने संबधित विभागों समेत जिला प्रशासन को…पत्र के माध्यम से बताया है कि संचालक मंडल अध्यक्ष ने नियम विरूद्ध गुरूदीवान को सीईओ नियुक्त किया है। आदेश से कोर्ट का अपमान हुआ है। नियुक्ति पूरी तरह से गलत और अवैधानिक है। सब कुछ जानने के बाद भी अध्यक्ष ने सीईओ चैम्बर में ताला जड़ दिया है। मंगलवार को कलेक्टर के निर्देश और एसडीएम की मौजूदगी में ताला खोलने की कार्रवाई होगी। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी।सोमवार को जिला सहकारी बैंक संचालक मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल रजवा़ड़े ने सीईओ चैम्बर में ताला जड़ने का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। मामला जिला प्रशासन तक पहुंच गया है। जानकारी मिली है कि कलेक्टर के निर्देश पर दोपहर टीएल बैठक के बाद एसडीएम की मौजूदगी में सीईओ चैम्बर का अतिरिक्त ताला तोड़ा जाएगा। सीईओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी कलेक्टर को दी गयी है। विवाादों का जल्द ही निराकरण कर लिया जाएगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे





अभिषेक ने बताया कि मुन्नालाल रजवाड़े ने मस्तूरी बैंक प्रबंधक विकास गुरूदीवान को सीईओ नियुक्त किया है। जानते हुए भी न्यायालय के अनुसार मैं अब भी जिला सहकारी बैंक सीईओ हूं। मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। मुन्नालाल रजवाड़े का सीईओ नियुक्ति आदेश पूरी तरह गैर कानूनी है। आदेश से न्यायालय का अपमान भी हुआ।अभिषेक तिवारी के अनुसार मामला कोर्ट में होने के कारण किसी भी प्रकार का आदेश शून्य है। गुरूदीवान के हस्ताक्षर से जारी किसी भी प्रकार का आदेश मान्य नहीं होगा। जब तक शासन या कोर्ट से फैसला नहीं आ जाता है। गुरूदीवान के सभी आदेशों को निरस्त कर दिया जाएगा।अभिषेक तिवारी ने मामले की लिखित जानकारी संबधित विभागों और जिला प्रशासन को दी है।



close