टीम इंडिया के कोच पर अब तक नहीं हुआ फैसला,BCCI ने दी सफाई

Shri Mi
1 Min Read

सीजीवाल।इंडिया के मुख्य कोच का चयन अब तक नहीं हो पाया है। बीसीसीसीआई ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि फिलहाल नए कोच को लेकर फैसला नहीं हो पाया है। सीएसी अब तक इस पर बातचीत कर रही है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच चुन लिया गया है। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि हमें उन बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, जो झूठ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह यह नहीं बता सकते कि कब कोच का नाम घोषित किया जाएगा। चौधरी ने कहा कि सीएसी सदस्य इस बारे में बातचीत कर रहे हैं और वह कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। हम इस मुद्दे को लेकर काफी संवेदनशील हैं। इस पद की दौड़ में शास्त्री के अलावा वीरेंद्र सहवाग, रवि शास्त्री, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, लालचंद राजपूत शामिल हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
TAGGED: , ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close