टेकर में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…हजारों लोगों ने उठाया फायदा…रितेश्वर महाराज ने दिया आशीर्वाद

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—शोभा टाह फाउण्डेशन और आईएमए के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को टेकर हाई स्कूल परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में सभी बीमारियों का डाक्टरों ने निःशुल्क जांच की। आंख,कान,नाक मुंह समेत अस्थि, चर्म रोग, मधुमेह,सिकल सेल रक्त का परीक्षण किया गया। इस दौरान निःशुल्क चश्मा, ट्राईसाईकिल और हियरिंग मशीन का वितरण किया गया।शोभा टाह फाउन्डेशन और आईएमए के संयुक्त प्रयास से टेकर हाईस्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर परीक्षण कार्याक्रम का आयोजन किया गया। आंख,कान,नाक,गला के रोगियों के साथ चर्म,अस्थि के अलावा सभी प्रकार के मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों ने परीक्षण किया। अनिल टाह ने बताया कि करीब 3600 से अधिक लोगों ने शिविर लाभ उठाया।




Join Our WhatsApp Group Join Now
अनिल टाह के अनुसार सभी मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में आईएमए बिलासपुर अध्यक्ष   डाॅ. आर. डी. गुप्ता, सचिव डाॅ. आशीष मुंदड़ा, डाॅ. सुजाॅय मुखर्जी, डाॅ. प्रदीप सिहारे, डाॅ. भाटिया, डाॅ. बी. आर. नन्दा, डाॅ. आर.पी. मिश्रा, डाॅ. आर. ए. शर्मा, डाॅ. निलिमा घाटगे, डाॅ. बी. आर. होतचंदानी, डाॅ. विकास शर्मा, डाॅ. गितिका शर्मा, डाॅ. ललित माखीजा, डाॅ. अल्का राहलकर, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. राजीव रतन तिवारी, डाॅ. वाई.एस. दुबे, डाॅ. घाटगे, डाॅ. रमन जोगी समेत विशेषज्ञों ने मरीजों की सेवा की।  शिविर में आयुर्वेदिक होम्योपैथिक चिकित्सा इंचार्ज डाॅ. प्रदीप शुक्ला और रायपुर से डाॅ. बिड़ला, डाॅ. बाकलीवाल समेत कई विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने भी सेवायें दी।




शोभा टाह फाउन्डेशन के प्रमुख अनिल टाह ने जानकारी कि जांच के बाद 1600 लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। डाॅक्टरों ने ग्रामीणों का निशुल्क दन्त परिक्षण कर जरूरी परामर्श भी दिए।
शिविर में संत रितेश्वर महाराज भी शामिल हुए। महाराज ने बताया कि निःस्वार्थ मानव सेवा ईश्वर की सच्ची अराधना है। इस दौरान रीतेश्वर महाराज ने दिव्यांगों को निःशुल्क ट्राईसाईकिल वितरण किया। आख नाक,गला विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने परीक्षण के बाद 35 लोगों को हियरींग मशीन दिए।शिविर में भैरव बाबा मंदिर रतनपुर जोगेश्वर अवस्थी, दिव्यकांत, ललित अग्रवाल, विनोद सिंह, बृजेश सिंह, आशा साहू, गजेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश्वर भार्गव, अफजल शेख, सत्येन्द्र गुलेरी समेत गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।




Share This Article
close