ट्रांसफर के लिए जिला कार्यालय से ब्लॉक तक हलचल शुरू,कर्मचारी इस फार्मेट मे कर सकेंगे आवेदन

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
भाटापारा।
जिला शिक्षा अधिकारी भाटापारा बलोदा बाजार द्वारा सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी जिला बलौदा बाजार भाटापारा को स्थानांतरण नीति 2019 के संबंध में पत्र जारी किया है।जारी पत्र में उल्लेख है कि स्थानांतरण नीति 2019 जारी की गई है जिसके अनुसार जिला स्तर पर स्थानांतरण 28 जून से 12 जुलाई तक जिला स्तर पर तृतीय श्रेणी तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्थानांतरण जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से कलेक्टर द्वारा जारी किए जा सकेंगे और प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद स्थानांतरण आदेश तदनुसार प्रसारित होंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्थानांतरण प्रस्ताव संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा विस्तृत परीक्षण उपरांत तैयार कर कलेक्टर के माध्यम से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद कलेक्टर द्वारा प्रसारित किए जाएंगे।इसी तरह राज्य स्तर पर स्थानांतरण 15 जुलाई से 14 अगस्त तक विभाग द्वारा होंगे।इसके लिए विभाग स्थानांतरण प्रस्ताव तैयार करेगा। स्थानांतरण के लिए इछुक अधिकारी / कर्मचारी शासन द्वारा जारी स्थानांतरण नीति में उल्लेखित अनुसार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करने की बात कही है।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र देखने के लिए क्लिक करे-स्थानांतरण_नीति_2019_निर्धारित_प्रपत्र

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close