डाईट के 08 अधिकारी-कर्मचारी गैरहाजिर मिले,कलेक्टर ने जारी किया शो-कॉज नोटिस

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsबेमेतरा।
कलेक्टर महादेव कावरे ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था (डाईट) बेमेतरा का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान 08 अधिकारी-कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे इनमें- अमरनाथ यादव, उप. प्राचार्य, एच.के.भुवाल व्याख्याता,  गैंदलाल खुटियारी, व्याख्याता, सविता ठाकुर, उच्च श्रेणी शिक्षक, अमिन्दर भारती, सहायक ग्रेड-03, पूनम पाण्डेय, सहायक ग्रेड-03, पूजारानी राजपूत सहायक ग्रेड-03 एवं हीरालाल साहू भुत्य, शामिल है। लोकसभा चुनाव 2019 अंतर्गत सक्षम अधिकारी के अनुमति के बगैर अनुपस्थित नहीं रहने के संबंध में निर्देश जारी होने के बाद भी संबंधित द्वारा कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित रहना उनकी कर्तव्य पर लापरवाही का द्याोतक एवं अनुशासनहिनता का प्रतीक है। उनके उक्त कृत्य हेतु उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। उक्त संबंध में उन्हें उनका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close