डा. मिश्रा की स्मृति में स्वास्थ शिविर

Chief Editor
2 Min Read

swasth 1

बिलासपुर । नवयुवक कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की ओर से इमलीपारा स्थित कान्यकुब्ज भवन में रविवार को निःशुल्त स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश के पूर्व स्वास्थ मंत्री स्व. डा.श्रीधर मिश्र ( चतरू बाबू ) की स्मृतिमें आयोजित इस शिविर में करीब साढ़े चार सौ लोगों ने अपना स्वास्थ परीक्षण कराया।

इस शिविर में शहर के ख्याति प्राप्त चिकित्सक डा. वाई. एस दुबे (डीएम कार्डियो ), डा. राजेश शुक्ला ( वरिष्ठ चिकित्सक ), डा. गीतिका शर्मा ( स्त्री रोग विशेषज्ञ) , डा. आरती पाण्डेय (ईएनटी), डा. आशुतोष तिवारी ( मनोरोग ), डा. श्रीश मिश्रा  ( अस्थि रोग ), डा. सुजाता बाजपेयी ( फिजियो )  ने लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर स्वास्थ संबंधी सलाह दी। महोपौर किशोर राय इस मौके पर खासतौर से उपस्थित थे । उन्होने स्वासथ के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी और इस तरह के आयोजन की सराहना की।

swasth 2

शिविर में चिकित्सकों ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दी। जिसका लाभ करीब 450 लोगों ने प्राप्त किया। शिविर में विभिन्न संस्थाओं की ओर से बीएमडी टेस्ट, डायबिटिज, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन,थायराइड, ईसीजी, स्पायरोमेट्री, आदि की जाँच की गई। शिविर में डायटिशियन ने लोगों को उचित आहार की सलाह दी।

आखिर में आभार प्रदर्शन अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद दुबे और डा. आरती पाण्डेय ने किया। शिविर में अनेक फार्मा कम्पनियो की ओर से निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में शिवा मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। साथ ही रघुनाथ दुबे, श्रीमती उषा किरण बाजपेयी, संयोजिका डा. आरती पाण्डेय,  चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, मनोज तिवारी, अशोक त्रिवेदी, रीतेश सुक्ला, शैलेष बाजपेयी, गोपाल मिश्रा, मनोज शुक्ला, चन्द्र प्रदीप बाजपेयी, नीरज त्रिवेदी, राहुल दुबे सहित समाज के वरिष्ठ जनों की सक्रिय हिस्सेदारी रही।

close