डिंडोरी जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज के गोरखपुर-पेंड्रा रोड से संपर्क,गांव पूरी तरह लॉक डाउन..सील करने के बाद आवाजाही बंद

Shri Mi
2 Min Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि डिंडोरी जिला प्रशासन से यह बात विदित हुई है कि डिंडौरी जिले के ग्राम पंचायत करंजिया निवासी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।संक्रमित व्यक्ति के कुछ समय पूर्व गौरैला आने की जानकारी भी मिली है। कलेक्टर ने कहा कि गौरेला में संबंधित संक्रमित व्यक्ति जहां भी अल्प अवधि के लिए निवासरत था ,वहां जिला प्रशासन के द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है और समस्त एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे व पाए देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि डिंडोरी जिला प्रशासन से यह बात विदित हुई है कि डिंडौरी जिले के ग्राम पंचायत करंजिया निवासी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।संक्रमित व्यक्ति के कुछ समय पूर्व गौरैला आने की जानकारी भी मिली है। कलेक्टर ने कहा कि गौरेला में संबंधित संक्रमित व्यक्ति जहां भी अल्प अवधि के लिए निवासरत था ,वहां जिला प्रशासन के द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है और समस्त एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने जिले के निवासियों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गए समस्त दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।कोरोना संक्रमित करंजिया के व्यक्ति के पेन्ड्रारोड तहसील अंतर्गत गोरखपुर संपर्क की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने गोरखपुर गांव में पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित किया है और इसकी सीमाएं सील कर दी है। अधिकारिक जानकारी दी गई है कि गोरखपुर से आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है ।24 अप्रैल तक यहां यह आदेश लागू रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close