डिप्टी कलेक्टरों से पंगा..अाटो चालकों को पड़ा महंगा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20170821-WA0010बिलासपुर—एक दिन पहले रेलवे स्टेशन में डिप्टी कलेक्टरों से अभद्र व्यवहार और गाली गलौच करने वाले चार आटो चालकों को पुलिस ने धर दबोचा है। चारों आरोपियों ने एक दिन पहले डिप्टी कलेक्टरों से आटो तय करते समय कहा सुनी हुई। कहा सुनी गलौच तक पहुंच गयी। आटो चालक ने सभी को एक ही आटो में चलने को कहा। लेकिन जगह नहीं होने पर डिप्टी कलेक्टरों ने दूसरा आटो करने की बात कही। इतना सुनते ही आटो चालक आग बबूला हो गया। उसके समर्थन में दूसरे आटो चालक भी पहुंच गए। डिप्टी कलेक्टरों से गाली गलौच करने लगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                            डिप्टी कलेक्टरों ने मामले की शिकायत तोरवा थाने में की। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर चार आटो चालकों को हिरासत मे लेकर विशेष न्यायालय के हवाले कर दिया है। परिवेश ने बताया कि गाली गलौच करने वाले दोषी आटो चालकों में महेन्द्र पिता विष्णुराम उम्र 21 साल, दिनेश पिता रानू पाण्डेय उम्र 21 साल गणेशनगर का रहने वाला है। इसी तरह दो अन्य आरोपी शेष हुसैन पिता शेख हबीब 24 साला चुचुहियापारा का निवासी है। चौथा आरोपी शेखर पिता सुब्बाराव उम्र 21 साल एनईकालोनी में रहता है।

                                                 पुलिस ने आटो भी जब्त कर लिया है।

close