डेंगू का दंश :लोरमी में मिले दो मरीज ,जांच के बाद सिम्स रिफर

Shri Mi
2 Min Read

लोरमी(योगेश मौर्य)।प्रदेश में जहां एक ओर डेंगू के कारण अभी तक 32 लोगो की मौत हो चुकी है वहीं दूसरी ओर डेंगू के नए संदिग्ध मरीज भी पाए जा रहे है जिनका उपचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोरमी स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू के दो मरीज मिले जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रिफर किया गया है। पहले भी लोरमी स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले थे जिन्हें सिम्स रिफर किया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं लोरमी बीएमओ डॉक्टर जी एस दाऊ ने बताया कि ग्राम बैगाकापा के रहने वाले पिता पुत्र जो कि दिल्ली में अपनी रोजी रोटी की तलाश में काम करने गए थे जहां अचानक उनकी तबियत बिगड़ने के बाद वे वापस अपने गांव आ गए।

जिन्हें बुखार की शिकायत होने पर लोरमी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जिसके बाद उनका ब्लड टेस्ट किया गया जिसमें डेंगू के लक्षण पाए गए जिसके बाद दोनों पिता पुत्र को डेंगू के बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है, साथ ही डेंगू की रोकथाम के लिए सभी गाँव के स्वास्थ्य मितानिनों को अपने क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ साथ सभी को मेडिकेटेड मच्छरदानी में सोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा लोगों को।डेंगू के रोकथाम के लिए लगातार अपील किया जा रहा वही कहा जा रहा है आसपास के जगहों पर गन्दा पानी रुकना नही चाहिए साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close