डॉक्टरों ने मांगी राहत..नसबंदी मामले की टली सुनवाई

BHASKAR MISHRA

high court cgबिलासपुर—वीरगांव नगर निगम चुनाव को लेकर लगी एक महत्वपूर्ण याचिका मामले में आज राज्य चुनाव आयोग ने कोर्ट को आश्वस्त किया है कि चुनाव को लेकर 14 सितंबर तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और जल्द ही चुनाव भी करवा लिया जाएग। राज्य चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट को बताया है कि कम समय में परिसीमन करवाना संभव नहीं है ।लिहाजा पुराने परिसीमन के आधार पर ही चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई 14 सितंबर से शुरु होनी वाली सप्ताह में तय की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                                    बिलासपुर नसबंदी प्रकरण से संबंधित एक अन्य महत्वपूर्ण मामले में फिलहाल सुनवाई आगे के लिए बढ़ा दी गई है।  मालूम हो कि नसबंदी प्रकरण में जिन डाक्टरों के ऊपर कार्रवाई की गई है उसे निरस्त कराने को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। आई.एम.ए ने याचिका दायर कर कहा है कि साबित हो चुका है कि स्तरहीन दवा के कारण घटना घटी है ना कि डाक्टरों की लापरवाही के कारण।  लिहाजा डाक्टरों के निलंबन और बर्खास्तगी की कार्रवाई को निरस्त किया जाए।

close