डॉक्टर के खिलाफ चालान पेश.. सोनोग्राफी सेन्टर संचालक की शिकायत पर..ACB ने की थी कार्रवाई..

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—-सोनोग्राफी सेंटर संचालक से रिश्वत मांगने वाले डाक्टर के खिलाफ चालान पेश किया गया है। मामला मई 2019 का है। सेन्टर संचालक ने डाक्टर पर दो लाख रूपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया ता।
 
                  एन्टी करप्शन ब्यूरो ने ने सोनोग्राफी सेंटर के संचालक से दो लाख रिश्वत मांगने वाले डॉक्टर के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है। दरअसल डॉत्टर ने सोनोग्रीफी संचालन को सही सलामत चलाने के एवज में दो लाख रूपयों की मांग की थी।
 
                      जानकारी हो कि सोनोग्राफी सेंटर संचालक राहुल जायसवाल ने सेंटर चलाने के लिये सीएमएचओ कार्यालय  में आवेदन किया। नोडल अधिकारी डॉ अविनाश खरे ने  मई 2019 में दो सोनोग्राफी मशीन संचालित करने के एवज में दो लाख रुपये रिश्वत मांगा। राहुल जायसवाल ने इसकी एसीबी से शिकायत की।
 
               इसके बाद एसीबी की दिशा निर्देश में सेन्टर संचालक ने नोडल अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ाया। मामले में एसीबी ने बुधवार को विशेष न्यायाधीश खिलावन राम रिगरी की अदालत में चालान पेश किया है।
TAGGED:
Share This Article
close