डॉ रेणु जोगी पर CM की टिप्पणी के खिलाफ जोगी कांग्रेस ने किया पेण्ड्रा थाने का घेराव

Shri Mi
3 Min Read

पेंड्रा(जयंत पाण्डेय)।आज जनता कांग्रेस छत्तीसगड़ के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोटा विधायक रेणु जोगी पर की गई अपमानजनक टिप्पड़ी को लेकर गौरेला थाने का घेराव कर उन पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पार्टी ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी संवैधानिक शक्तियों और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए अदानी एंटर्प्रायज़ेज़ लिमिटेड के मालिक राजेश अदानी तथा उनके सहयोगी विनय प्रकाश गोयल और वैभव अलसी के साथ बंद कमरे में नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन के बंद कमरे में दो घंटे गुप्त रूप से सौदबाज़ी करके छत्तीसगढ़ की खनिज सम्पदा क्रमशः NCL कम्पनी (जिसमें वे ख़ुद निदेशक हैं) को आबंटित नंदराज पर्वत स्थित लौह अयस्क डिपॉज़िट क्रमांक 13, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कम्पनी (जिसके वे प्रभारी मंत्री हैं) को आबंटित गिधमुरी और पिटूरिया की कोयला खदानें, महाराष्ट्र पावर जेनरेशन कम्पनी महाजें नको को आबंटित गारे पालमा क्रमांक 2 कोयला खदान एवं बाल्को(जिसमें उनके द्वारा नियुक्त राज्य शासन का प्रतिनिधि निदेशक है) को आबंटित चोटिया कोयला खदानों का एम डी ओ (माइनिंग ठेका) देना का गुप्त सौदा किया है।

इस प्रकार से भूपेश बघेल ने हर वर्ष अदानी एंटर्प्रायज़ेज़ लिमिटेड को ग़ैर-क़ानूनी लाभ पहुचाने की बदनियत से प्रति वर्ष छत्तीसगढ़ की 170 अरब टन खनिज सम्पदा, जिसका आर्थिक मूल्य 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक है, को लूटने की खुलीN छूट दी है।

अतः भूपेश बघेल, अदानी एंटर्प्रायज़ेज़ लिमिटेड के मालिक राजेश अदानी तथा उनके सहयोगी श्री विनय प्रकाश गोयल और वैभव अलसी के विरुद्ध धारा 420, 471, 120-B IPC और धारा 7, 9, 13 PC ऐक्ट के अंतर्गत FIR दर्ज कर जाँच की जाए।

2. 16 जून की रात 8 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानन्द विमानतल में भूपेश बघेल ने मेडिया के उपरोक्त विषय पर सवाल पूछे जाने पर प्रदेश की सबसे वरिष्टतम महिला विधायक, डॉक्टर, के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पड़ी की है पर एफ आई आर दर्ज हो।

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से ज्ञानेंद्र उपाध्याय रामनिवास तिवारी ओमप्रकाश बंका जुबेर अहमद अरुणा जयसवाल प्रशांत गुप्ता मूलचंद कुशराम घिससु गणेश जयसवाल सुनील गुप्ता निर्माण जयसवाल पंकज तिवारी संदीप जयसवाल नीलेश साहू नीरज साहू विनय चौबे पप्पू नरवरिया विजय वैष्णव दीपक पांडेय मुकेश चंद्रवसी सुम्मू श्रीवास छत्रपाल यादव सहित काफी संख्या में जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close