डॉ.संजय अलंग ने लिया सरगुजा संभागीय कमिश्नर का चार्ज, कोरोना से बचाव के दिए निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

अम्बिकापुर- सरगुजा संभाग के नवनियुक्त कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज संभागायुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने तत्कालीन संभागायुक्त ईमिल लकड़ा से विधिवत प्रभार लिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2004 बैच के प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 अलंग इससे पूर्व बिलासपुर जिले में कलेक्टर पदस्थ रहे.कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कमिश्नर डॉ. अलंग ने संभागायुक्त कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टोनों कक्ष, अधीक्षक कक्ष, स्थापना, लेखा, राजस्व एवं विकास शाखा, वाचक शाखा, नाजरात शाखा, कोर्ट रूम, उपायुक्त कक्ष, अपर आयुक्त कक्ष, अभिलेख शाखा का निरीक्षण करते हुए संबंधित शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त की और कार्यप्रणालियों की जानकारी ली।सीजीवालडॉटकॉम के व्हात्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

डॉ. अलंग ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के सचिव का पदभार भी आज ग्रहण किया।उन्होंने वाचक शाखा के निरीक्षण के दौरान राजस्व न्यायालय में राजस्व प्रकरणों की स्थिति एवं उसके निराकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी शाखाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए।इस दौरान कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा, उपायुक्त राजस्व केआर भगत, उपायुक्त विकास महावीर राम, नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी, एसडीएम अजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close