डोनेशन आन व्हील्स में मदद के लिए बढ़ रहें हैं हाथ,लोगों के घरों तक पहुंच रही है डोनेशन गाड़ी

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर- ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा शुरू किए गए “डोनेशन आन व्हील्स” के ज़रिए मदद करने शहरवासी खुले दिल से दान कर रहें हैं। पांच दिनों में अब तक “डोनेशन आन व्हील्स” में 47 क्विंटल चावल, 312 किलों दाल, 879 किलों आटा,95 किलों गेंहू, 85 लीटर तेल समेत बड़ी मात्रा में नमक,आलू,प्याज और साबून मिलें हैं। इसके अलावा “डोनेशन आन व्हील्स” में लोग चेक के ज़रिए आर्थिक दान भी कर रहें हैं. अब तक 51916 रूपये सहयोग के तौर पर “डोनेशन आन व्हील्स” के ज़रिए मिल चुका है। दान में मिल रहें इन सामानों और राशि का उपयोग असहाय,ज़रूरतमंद परिवारों की मदद के लिए किया जा रहा है।कोरोना वायरस के महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए किए गए लाॅकडाउन में दैनिक रोजी-मजदूरी करने वाले परिवार या ऐसे गरीब,असहाय परिवार जो अपने लिए राशन सामग्री जुटा पाने में असमर्थ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उनकी सहायता के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम बिलासपुर ने कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग और कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर “डोनेशन आन व्हील्स” शुरू किया है।जो शहर के सभी मोहल्ले और घरों तक पहुंच कर सहायता करने के इच्छुक लोगों से राशन और आवश्यक सामग्री एकत्रित कर रही है।

डोनेशन वाली चार गाड़ियां कर रही है शहर का भ्रमण

वाहन के ज़रिए सहायता लेने का उद्देश्य है की जो सहायता करना चाहते हैं उन्हें असुविधा ना हों और वाहन उनके घरों तक पहुंच जाए और दूसरा यह की लोग घर पर ही रहें और घर बैठें ज़रूरतमंदों की सहायता कर सकें। “डोनेशन आन व्हील्स” के लिए चार रूट तैयार किए गए है सभी रूटों में एक गाड़ी भ्रमण कर लोगों से सहायता सामग्री एकत्र कर रही है,जिन रूट में गाड़ी जाएगी उस हर रूट के लिए एक प्रभारी की नियुक्ति की गई है,जिसका नंबर भी सार्वजनिक किया गया है.अगर किसी को डोनेशन आन व्हील्स में दान करना है तो उस नंबर पर संपर्क कर अपने घर बुला सकते हैं।
ये चार रूट हैं –

रूट नं. 1 – नेहरू चौक,राजेंद्र नगर चौक,बृहस्पति बाज़ार चौक,जेल तिराहा,ईदगाह चौक,पुलिस लाइन, सत्यम चौक,अग्रसेन चौक,लिंक रोड, श्रीकांत वर्मा मार्ग तिराहा,सीएमडी चौक,विद्या नगर,विनोबा नगर,तारबाहर चौक, प्रभारी – श्री रमेश चौहान मो.9993596605

रूट नं.2- नेहरू चौक,तिलक नगर चौक,देवकीनन्दन चौक,सिम्स तिराहा, सदर बाजार, जूनी लाइन,गोड़पारा,गोल बाजार,शनिचरी बाजार, प्रभारी- श्री गोरेलाल दुबे मो.9993596539

रूट नं.3 – नेहरू चौक,देवकीनंदन चौक,पुराना पुल,सीपत चौक,लोधीपारा,नूतन चौक सरकंडा प्रभारी- श्री दीपक दीक्षित मो.9993596592

रूट नं. 4 – नेहरू चौक,मुंगेली नाका,नर्मदा नगर,सिंधी काॅलोनी,मंगला चौक,उस्लापुर,मंगला,कदुदंड प्रभारी-श्री अनिल विश्वकर्मा मो.9981133672
•नेहरू चौक- सदर बाजार- दयालबंद-तोरवा चौक

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close