ड्यूटी से नदारद मिलने वाले 9 कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के दिये निर्देश

Chief Editor
2 Min Read

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे ने आज विकासखंड बगीचा के ग्राम रनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करटे हुए जायजा लिया। इस अवसर पर एसडीएम कुनकुरी रवि राही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी \पी.सुथार,तहसीलदार कुनकुरी अविनाश चैहान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने केंद्र का निरीक्षण करते हुए केंद्र की साफ-सफाई , खिड़की दरवाजो की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र के महिला एवं पुरुष वार्ड के सामने नाम प्रदर्शित करने की बात कही। प्रसूति गृह एवं भंडार कक्ष का मुआयना करते हुए केंद्र में आने वाले मरीजों के सम्बंध में जानकारी ली।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए व रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने भंडारकक्ष में वैधता समाप्त होने वाले दवाइयों को पृथक करने एवं केंद्र में आवश्यक रूप से एंटीवेनम और एन्टी रैबीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने उपस्थिति पंजी का निरीक्षण करते हुए बिना अनुमति के स्वास्थ्य केंद्र से नदारद पाये जाने वाले 9 कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिए।  इस दौरान कलेक्टर श्री कावरे ने उपस्वास्थ्य केंद्र कुरकुंगा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में प्रसूति के लिए आने वाली महिलाओं की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र में कोविड-19 की जांच के लिए सैम्पल एकत्र करने का कार्य प्रारंभ करने  के निर्देश दिए एवं केंद्र में लैब निर्माण के अधूरे कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने की हिदायत दी।

close