तखतपुर:नगर पालिका के पास पुराना थाना भवन मे लगी भीषण आग,रिकॉर्ड व जब्त सामान जलकर राख

Shri Mi
2 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।नगर पालिका भवन वार्ड नंबर 1 के बगल में पुराना थाना भवन स्थित है।पुराना थाना के माल खाने में पुराने रिकॉर्ड जप्त सामग्री है ।शराब, फटाका सहित अन्य सामान रखे हुए थे।पुलिस को सूचना मिली की तखतपुर पुराना थाना भवन में आग लगने की सूचना मिली। जब पुलिस आग बुझाने पहुंची तब लगभग सुबह के 4:00 बज गए थे और जमकर बारिश शुरू हो गई थी।ऐसे में नगर की लाइट भी बंद हो गई।नगर पालिका से पानी टैंकर की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी।पानी टैंकर नहीं होने के कारण आग को काबू पर नहीं पाया जा सका और बारिश होते रहने के कारण मदद करने के लिए भी पहुंचे लोग हाथ में हाथ रखे रह गये।आग बुझाने के लिए मौके पर पुलिस की गाड़ी पहुंची हुई थी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे व पाए देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

दमकल की कमी खली
नगर पालिका तखतपुर में दमकल नहीं है। पिछले 20 वर्षों से नगर में विभिन्न क्षेत्रों में जब जब आग लगती है तब जब दमकल को याद किया जाता है।दमकल कि हमेशा हर जनप्रतिनिधि से मांग की जाती है पर दमकल आज तक नगर पालिका तखतपुर को नहीं मिल पाया है।जिसके कारण जब भी तखतपुर में आगजनी की घटना होती है तब बिलासपुर या मुंगेली से दमकल आते तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका रहता है।

पटाखे फुटते रहे
दीपावली और अन्य समय पर अवैध रूप से रखे पटाखों को पुलिस ने समय-समय पर जब्ती की कार्यवाही की।आज जब पुराना थाना भवन में आग लगी तब जप्त कर रखे गए फटाके एक-एक कर फुटते रहे और साथ में रखा रिकॉर्ड धू धू कर जलता रहा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close