तखतपुर के खांडेकर बंधुओं को बड़ी राहत,हाईकोर्ट ने दी जमानत

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर(टेकचंद कारडा)-पुलिस से मारपीट के मामले में जेल गए खांडेकर बंधुओं की आज हाई कोर्ट में जमानत दे दी।विदित हो कि 6 जुलाई को तरुण खांडेकर और निक्की खांडेकर का विवाद पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी से रात में हो गया था।खांडेकर बंधु पर पुलिस ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की थी जिसके लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था।दोनों भाई जेल में थे जिन्हें आज हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली और दोनों को जमानत मिल गई है।विदित हो गए तरुण खांडेकर मुंगेली जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा खांडेकर के पति हैं। और इनके पिता पूर्व विधायक चोवादास खांडेकर है।खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के करीबी रिश्तेदार होने के कारण मामला काफी सुर्खियों और हाई प्रोफाइल में रहा।
खबरे और भी- विधायक के बेटे ने कान्स्टेबल के गुप्तांग में मारा…अधिकारी की फाड़ी वर्दी..फोन पर एसडीओ को धमकी.. आरोपी गिरफ्तार

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close