तखतपुर नगर पालिका में कांग्रेस का कब्जा…पुष्पा मुन्ना श्रीवास अध्यक्ष निर्वाचित,उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय की जीत

Shri Mi
4 Min Read

(तखतपुर टेकचंद कारड़ा)नगर पालिका तखतपुर चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन में आज काफी गहमागहमी रही और कांग्रेश ने अंततः अध्यक्ष पद अपना बना ही दिया निर्दलीय प्रत्याशी निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुआ.नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी थी . इस बार नगर पालिका में कांग्रेस के 7 पार्षद और भाजपा के 7 पार्षद जीत कर आए थे . जिसके चलते अध्यक्ष और उपाध्यक्ष किसका बनेगा काफी रोचक हो गया था.आज जब अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ तब कांग्रेश से पुष्पा मुन्ना श्रीवास और अमरीका साहू भाजपा से उम्मीदवार थी. सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुष्पा मुन्ना श्रीवास को 8 मत ,अमरीका साहू को 7 मतदान कांग्रेस प्रत्याशी
1 वोट से श्रीमति मुन्ना पुष्पा श्रीवास विजयी हो गयी . उपाध्यक्ष पद के लिये वंदना बाला सिंह ठाकुर ने नामांकन भरा.जहा भाजपा ने प्रत्याशी घोषित नही किया . निर्विरोध वंदना बाला सिंह ठाकुर को निर्वाचित किया गया.

विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि यह जनता की जीत है जिन्होंने नगरपालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को निर्वाचित किया है आशीष सिंह ने कहा कि जनता ने जो अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नगर पालिका को दिया है वह नगर विकास में कमी नहीं करेगा पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ और नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र कौर मक्कड़ ने भी दोनों प्रत्याशियों को विजयी होने पर बधाई पर्यवेक्षक मंजूश्री ने कहा कि यह प्रदेश में बैठे कांग्रेसी सरकार की जीत है जिन्होंने कुशल नीति से प्रशासन किया और जनता ने पूरे प्रदेश में नगरी निकाय पर उनकी सत्ता कांग्रेस के हाथ में दी है

जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडे ने कहा कि कांग्रेस की जीत है.और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने कहा कि नगर विकास को ध्यान में रखकर निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस का साथ दिया है.और नगर विकास में पूरा सहयोग रहेगा जीत के बाद पुष्पा श्रीवास ने कहा कि या जीत कांग्रेस की नीतियों की जीत है और कांग्रेश हर क्षेत्र में नगर का विकास करेगी.

नव निर्वाचित उपाध्यक्ष वंदना सिंह ठाकुर ने कहा कि नगर विकास में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी और विकास के लिए हर कार्य बढ़-चढ़कर किया जाएगा.नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा.ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने इस जीत को जनता की जीत बताया इस अवसर पर सुरेश ठाकुर असरफ वनक नट्टु जायशी मुन्ना श्रीवास सहित अन्य जन उपस्थित थे.

आशीष सिंह की रणनीति काम आयी
नगर पालिका में कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों की संख्या बराबर होने के कारण निर्दलीय पार्षद की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई थी जिसके चलते 2 दिन पूर्व आशीष सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी से संपर्क किया और उसके बाद रणनीति तय की है और दूसरे दिन ही सभी कांग्रेसी पार्षदों को अपने साथ ले गये रात भर अपने घर में रखें और सवेरे मतदान के समय सीधे नगरपालिका लेकर आए जहां कांग्रेसी पार्षदों का किसी से भी संपर्क नहीं हो पाने के कारण कांग्रेस ने यह जीत दर्ज की.

अपील समिति मे निर्विरोध निर्वाचित हुये टेकचंद कारड़ा
अपीली समिति में कांग्रेश से टेकचंद कारड़ा और भाजपा से नैन लाल साहू निर्विरोध निर्वाचित हुए

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close