तखतपुर ब्लाक के एक पंचायत में भी होगा पुनर्मतदान , मतपत्र में हुई थी गलती, राज्य निर्वाचन आयोग में जारी किया आदेश

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर ।पंचायत चुनाव के दौरान तखतपुर ब्लाक के एक मतदान केंद्र में भी फिर से वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके आदेश दिए हैं ।गलत मत पत्र जारी होने की वजह से यह स्थिति आई है। इस मतदान केंद्र में 5 फरवरी को फिर से वोट डाले जाएंगे और उसी दिन वोटों की गिनती के साथ ही नतीजे का ऐलान किया जाएगा ।
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 फरवरी को  पुनर्मतदान का आदेश जारी किया है ।इसमें कहा गया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर के प्रतिवेदन के अनुसार 3 फरवरी को पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत टांडा में वार्ड नंबर 10 ,12 और 13 के पंच पद का मतदान एक ही मतदान केंद्र क्रमांक 151 में  था । यहां त्रुटिपूर्ण मतपत्र जारी होने के कारण वार्ड क्रमांक 10 एवं 13 में मतदान और मतगणना प्रभावित हुई है ।इन दोनों वार्डों में पंच पद के चुनाव के लिए फिर से मतदान कराए जाने का प्रस्ताव किया गया है ।जहां छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने 3 फरवरी को ग्राम पंचायत टांडा के वार्ड क्रमांक 10 और 13 के लिए हुए मतदान को शून्य घोषित करते हुए नया मतदान कार्यक्रम तय किया है ।जिसके मुताबिक तखतपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत टांडा मतदान क्रमांक 151 में पंच पद के लिए 5 फरवरी बुधवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी ।पुनर्मतदान की जानकारी सभी उम्मीदवारों को देने के निर्देश दिए गए हैं ।बता दें कि 3 फरवरी को दूसरे चरण में हुए मतदान के दौरान तकनीकी गलतियों की वजह से कोटा ब्लॉक के बेलगहना ग्राम पंचायत के एक मतदान केंद्र में भी पुनर्मतदान कराया जा रहा है। जहां 5 फरवरी को फिर से वोट डाले जाएंगे ।इस तरह बिलासपुर जिले में पुनर्मतदान का यह दूसरा मामला है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
close