तत्काल टिकट का समय बदलेगा 15 जून से

Chief Editor
2 Min Read

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

train 12

बिलासपुर ।इस समय तत्काल टिकट बुकिंग रेल नियमों के अंतर्गत टिकटों की बुकिंग यात्रा तिथि से एक दिन पहले 10.00 बजे से प्रारंभ की जाती है। 15 जून से तत्काल टिकटों की बुकिंग में कुछ फेरबदल किया जा रहा है।

रेल बोर्ड के आदेशानुसार 15 जून से तत्काल टिकटों की बुकिंग में वातानुकूलित (एसी) श्रेणी की बुकिंग 10.00 बजे से प्रारंभ की जाएगी एवं स्लीपर (नाँन एसी) श्रेणी की बुकिंग 11.00 बजे से प्रारंभ की जाएगी। इसी प्रकार तत्काल योजाना के अंतर्गत वातानुकूलित (एसी) श्रेणी बुकिंग यात्रा की तिथि से एक दिन पहले 10.00 बजे से और स्लीपर (नाँन एसी) श्रेणी की बुकिंग यात्रा की तिथि से एक दिन पहले 11.00 बजे से प्रारंभ होगी। यह भी निर्णय लिया गया है कि किसी भी तरह के टिकट एजेंट जैसे यात्री टिकट सुविधा केंद्र  रेल ट्रेवल्स सर्विस एजेंट एवं इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्यम काॅर्पोरेशन  के द्वारा नियुक्त किए गए एजेंट बुकिंग के पहले आधे घण्टे तक कोई भी बुकिंग करने पर रोक लगा दी गई है, अर्थात सामान्य बुकिंग 08.00 बजे से 08.30 बजे तक तत्काल बुकिंग वातानुकूलित (एसी) श्रेणी 10.00 से 10.30 बजे तक, स्लीपर श्रेणी 11.00 से 11.30 बजे तक की जाएगी और कोई भी एजेंट के द्वारा बुकिंग करने पर रोक लगाई गयी है।

close