तहसीलदार पर हनुमान मंदिर में भजन बंद कराने का आरोप,लोगों ने कि हटाने की मांग

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) जिला मुख्यालय बलरामपुर में हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर से भजन गीत बजाए जाने पर तहसीलदार के उसे बंद करवाए जाने के विरोध में लोगों ने कलेक्टर को आवेदन देकर तत्काल तहसीलदार को हटाने की मांग की है। लोगों का यह भी आरोप है कि उनके चालक ने भी मंदिर के पुजारी के साथ गाली गलौच किया। लोगों की शिकायत पर कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उक्त घटना को लेकर कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन में कहा गया है कि हर मंगलवार व शनिवार को हनुमान मंदिर में भजन मध्यम आवाज में बजाया जा रहा था। इसी दौरान तहसीलदार शबाब खान अपने वाहन चालक के साथ मंदिर में पहुंचे और भजन को बंद करवा दिया।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

आवेदन में कहा गया है कि तहसीलदार दूसरे समुदाय के हैं और वे अपने कार्यालय में भी लोगों के साथ इसी तरह का व्यवहार करते हैं। लोगों ने तबादले के साथ धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने पर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन देने वालों में राजेश सिंह,नीलेन्द्र सिंह,रोशनी लालमणि, अमित गुप्ता,दिलीप सोनी सहित अन्य लोग शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close