तालापारा गोंडपारा समेत शहर में 12 पाजीटिव की पहचान..नेचर सिटी, नूतन चौक में मिले कोविड-19 संक्रमित

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- स्वतंत्रता दिवस पर जिले में कुल 20 मरीजों की पहचान हुई है। इसमें दो मरीज सतना और जांजगीर से हैं। अकेले शहर में कुल 12 मरीजों में कोविड-19 संक्रमित मिले है। तारापारा, नेचर सिटी समेत गोंडपारा, व्हीआईपी कालोनी और राजकिशोर नगर में मरीजों की पहचान की गयी है। बताते चलें कि शनिवार को जारी टेस्ट रिपोर्ट में निगम सभापति शेख नजरूद्दीन ऊर्फ छोटे पार्षद भी कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 कहां कहां पाए गये कोरोना पाजीटिव के मरीज

                 स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 20 मरीज कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। इसमें दो मरीज सतना मध्यप्रदेश और जांजगीर जिले के भी शामिल हैं। शहर में कुल 12 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा बिल्हा और तखतपुर ब्लाक में तीन तीन मरीज पाजीटिव मिले हैं।

 इन क्षेत्रों में मिले कोविड  मरीज

                  शहर के व्हीआईपी कालोनी शिव टाकीज में एक मरीज पाया गया है। सकरी स्थित नेचर सिटी में दो, सिन्धी कालोनी में एक, और गणेशनगर में तीन मरीज संक्रमित पाए गये है। राजकिशोर नगर,गोंडपारा, बन्धवापारा,नूतन चौक,नयापारा सिरगिट्टी और अटल आवास से एक एक मरीज पाजीटिव मिले है।

                                जबकि बिल्हा के खैरा गांव में दो और कोटा ब्लाक के रतनपुर स्थित नेवसा में भी एक महिला मरीज मिली है।

 

TAGGED:
close