तीसरे दिन एक नामांकन दाखिल…4 लोगों ने लिया आवेदन..12 हजार 5 सौ रूपए गिनने में कर्मचारियों ने पसीना बहाया

BHASKAR MISHRA
बिलासपुर– कलेक्टर कार्यालय से प्रारूप प्रकाशन के बाद पिछले तीन दिनों में अब तक 11 लोगों ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्म खरीदा है। तीसरे दिन एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। तीसरे दिन ऐसा भी नजारा देखने को मिला…जब नामांकन पत्र विक्रय करने वाले आधा दर्जन कर्मचारी घंटो एक, दो और पांच का सिक्का गिनते रहे। बहरहाल मिली जानकारी के अनुसार तीसरे दिन कुल 4 नामांकन पत्र बेचा गया है।
                               प्रारूप प्रकाशन के बाद तीसरे दिन कुल चार नामांकन पत्र बेचा गया। तीसरे दिन एक मात्र अभ्यर्ती नामांकन पत्र भी जमा कर दिया। जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों में अब तक कुल 11 निदेशिका पत्र बेचे गए हैं। तीसरे दिन निदेशिका पत्र लेने वालों में पेन्डार रोड के संदीप सिंह पोर्ते, रायपुर से उत्तम गुरू, पेन्ड्रा रोड के पुरन छाबरिया और बिलासपुर मोपका निवासी अभिषेक एक्का का नाम है।
             आवेदन जमा करने वालों में मात्र एक नाम रामफल भण्डारे का सामने आया है। बेलतरा निवासी रामफल भण्डारे ने अांबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया दल से नामांकन पत्र दाखिल किया है।
कर्मचारी घंटो गिनते रहे सिक्का
                    पेन्ड्रा रोड जोगी डोंगरी निवासी संदीप सिंह मरावी तीन बड़े बैग में साढ़े बारह हजार रूपए का सिक्का लेकर पहुंचा। कर्मचारियों को 1,2 और 5 का सिक्का गिनने में घंटो समय लगा। संदीप सिंह पोर्ते ने बताया कि वह चुनाव लड़ने के लिए सालों से सिक्का जमा किया है। संदीप के साथ चार लोग मौजूद थे। सिक्का गिनने में कर्मचारियों को जमकर पसीना बहाना पड़ा।
पूरन छाबरिया ने फिर ठोंका ताल
                 पेन्ड्रा रोड निवासी  भाजपा नेता पूरन छाबरिया ने विधासभा के बाद लोकसभा में ताल ठोका है। यद्यपि विधानसभा में पूरन छाबरिया नामांकन फार्म तो लिया। लेकिन जमा करने से चूक गए थे। तात्कालीन समय रिटर्निंग अधिकारी के सामने गवाह नहीं पहुंच सका। समय निकल जाने के कारण पूरन छाबरिया चुनाव लड़ने से चूक गए। तात्कालीन समय पूरन छाबारिया ने तात्कालीन मंत्री का विरोध किया था। इस दौरान छाबरिया को पुलिस ने कलेक्टर परिसर से गिरफ्तार किया था।
close