तेरह दिन में 30 से 40 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

Chief Editor
2 Min Read

दिल्ली।देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर है और इसके रफ्तार की अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 13 दिनों में इसके संक्रमण के मामले 10 लाख बढ़कर 30 से 40 लाख पहुंच गये।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 40,23,179 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 69,561 लोगों की मौत हुई है। देश में इस समय कोरोना के 8,46,395 सक्रिय मामले हैं जबकि वहीं 31,07,223 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।इससे पहले कोरोना ने 23 अगस्त को 30 लाख का आंकड़ा पार किया था। इस दिन देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,44,940 थी और इसके बाद 13 दिनों में ही लगभग 10 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे पहले संक्रमण के मामले 10 लाख के आंकड़े को पहुंचने में 16 दिन लगे थे। कोरोना संक्रमितों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार पहुंची थी। सात अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,27,075 थी तथा 41885 मरीजों की मौत हो चुकी थी। इस तरह से 20 लाख से 30 लाख की संख्या तक पहुंचने में 16 दिन लगे थे।देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 जुलाई को 10 लाख पहुंची थी। इस दिन के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से 10,03,832 लोग संक्रमित हुए थे तथा 25,602 मरीजों की मौत हो चुकी थी। है।

इसी दिन भारत 10 लाख का आंकड़ा पार करने वाला करने वाला दुनिया का तीसरा देश बना था। इस दिन पहले स्थान पर काबिज अमेरिका में 35,74,371 मामले और दूसरे स्थान पर स्थित ब्राजील में 20,1,2515 मामले थे। इस तरह से देश 10 लाख से 20 लाख के आंकड़े तक पहुंचने में इस संक्रमण को 21 दिन लगे थे।

close