…तो जशपुर मे अभी आगे नहीं बढ़ेगा कंटेनमेंट जोन,कलेक्टर ने की यह अपील

Chief Editor
1 Min Read

जशपुर।कोरोना संक्रमण के चलते अलग-अलग जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। कहा जा रहा है कि रायपुर में कुछ छूट के साथ लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। इससे परे प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने लॉकडाउन की अवधि हफ्तेभर और बढ़ाने की मांग की है। रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। न सिर्फ रायपुर बल्कि दर्जनभर जिलों में लॉकडाउन प्रभावशील है। एक हफ्ते के लॉकडाउन के बाद संक्रमण में थोड़ी कमी आई है लेकिन व्यापारी संगठन लॉकडाउन खोलने पर जोर दे रहा है। सीएम बघेल सोमवार को अपने निवास पर प्रभारी मंत्रियों से रायशुमारी करेंगे।सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि वर्तमान में जशपुर जिले में कंटेनमेंट जोन 29 सितंबर की रात्रि 12:00 बजे तक लागू है।कलेक्टर जशपुर महादेव कावरे ने बताया कि लोग इसका अच्छे से पालन कर रहे हैं,बचे हुए दिनों में भी लोगों से सहयोग की अपील है .इसी तरह से लोग कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन करें, ताकि 30 सितंबर से पुनः कन्टेनमेंट बढ़ाने की आवश्यकता ना पड़े।

close