त्यौहारी सीजन में शिक्षाकर्मीयों के हाथ खाली,नहीं मिला दो माह से वेतन,प्राथमिक शिक्षक संघ ने की अविलम्ब वेतन भुगतान की मांग

Shri Mi
1 Min Read

प्राथमिक शिक्षक संघ छत्तीसगढ़, गठन,जाकेश साहू , प्रदेशाध्यक्ष,शीघ्र, प्रदेश कार्यकारिणी,घोषणा,जिला ,ब्लाक अध्यक्ष ,नियुक्ति, जल्दरायपुर।ऐंन तीज-त्यौहार के मौके पर शिक्षकों के जेब खाली पड़े है, जिनकी वजह से प्रदेशभर के गुरुजी साथियों को अपने बहनों के लिए तीजा-पोला जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर साड़ी भी उधारी में ही खरीदनी पड़ रही है। कारण है वेतन का पिछले दो माह अर्थात जुलाई और अगस्त से भुगतान न हो पाना। यह बात उल्लेखनीय है कि जुलाई 2019 में संविलियन हुए प्रदेशभर के लगभग 26 हजार शिक्षकों का, तकनीकी दिक्कतों के कारण जुलाई एवँ अगस्त 2019 का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि नियमानुसार उक्त सभी शिक्षकों को अगस्त माह में ही वेतन का भुगतान हो जाना चाहिए था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

नवगठित “प्राथमिक शिक्षक संघ छत्तीसगढ़” के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू एवँ प्रदेश उपाध्यक्ष भोजकुमार साहू ने राज्य सरकार से मांग की है कि सभी तकनीकी दिक्कतों को दूर कर पूरे 27 जिलों एवँ 146 विकासखण्डों में अविलम्ब वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण की जाए जिससे कि तीज पर्व एवँ गणेश पर्व को शिक्षक साथियो द्वारा धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close