त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना ब्लॉक स्तर पर हो, फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव के  जिलाध्यक्ष शंकर साहू व प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी राजनांदगांव को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 की मतगणना विकासखंड मुख्यालय में कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।फेडरेशन के जिलाध्यक्ष शंकर साहू ने बताया कि मतदान स्थल में ही मतगणना कराए जाने से मतदान कर्मचारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से भय का वातावरण बना रहता है, और इससे पूर्व में हुए पंचायत चुनाव भी प्रायः देखा गया है, कि मतदान दल को बंधक बनाने व अन्य प्रकार के उपद्रव होते हैं। जिससे मतदान कर्मचारी अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिस प्रकार से अभी कुछ दिन पूर्व में हुए नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य विकासखंड मुख्यालय में किया गया, उसी प्रकार से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 की मतगणना भी विकासखंड मुख्यालय में किया जाए तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दिव्यांगजनों को चुनावी ड्यूटी से मुक्त रखा जाए तथा महिलाओं को उनके संकुल स्तर के अंदर ही मतदान केंद्रों में ड्यूटी लगाई जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष शंकर साहू, फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा  जिला संगठन के प्रवक्ता मिलन साहू तथा जिला संगठन के महामंत्री उत्तम कुमार ठाकुर उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close