दंतेवाड़ा उपचुनाव:क्यों है,कांग्रेस – भाजपा दोनों के लिए चुनौती,पढ़िए पिछले चुनाव में किसे मिले थे कितने वोट

Shri Mi
1 Min Read

दंतेवाड़ा।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे।2018(दन्तेवाड़ा-88) के विधानसभा चुनाव के मतों का प्रतिशत 60.64 रहा।इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भीमा मंडावी ने जीत दर्ज की थी.भीमा मंडावी को 37978 सामान्य वोट मिले और पोस्टल वोट की संख्या 12 थी।वही कांग्रेस की देवती कर्मा को 35772 सामान्य वोट मिले और पोस्टल वोट की संख्या 46 थी। सीपीआई के नंदाराम सोरी को 12192 वोट पड़े और पोस्टल वोट की संख्या 3 थी।CGWALL न्यूज के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही नोटा पर नज़र डालें तो यह चौथे नंबर पर रहा।नोटा को कुल 9929 मत मिले जो कि कुल पड़े मतो का 8.74% था।बहुजन समाज पार्टी के केशव नेताम को 6119 वोट मिले।

AAAP के बल्लू राम भवानी को 4900 वोट पड़े।पोस्टल वोट की संख्या 3 थी।वहीं आईएनडी की जया कश्यप को 3555 वोट और BYPP सुधरु राम कुंजाम को 3154 वोट मिले थे।

दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट करके हत्या कर दी थी। इसके बाद से दंतेवाड़ा विधायक की सीट खाली है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close