दंतेवाड़ा-JCB समेत आधा दर्जन वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

Shri Mi
1 Min Read

दंतेवाड़ा/नारायणपुर।नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है, नक्सलियों ने चार ट्रेक्टर, 1 जेसीबी, 1 बाइक में आग लगा कर उन्हे खाक कर दिया है।मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार इस घटना को अंजाम देने लगभग 100 की संख्या में ​हथियारों के साथ वर्दीधारी माओवादी पहुंचे थे, और छोटेडोंगर—मडोनार सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, जहां वाहनों में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान नक्सलियों ने निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी भी दी है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का मामला है। जाहिर है कि क्षेत्र में विकास कार्य रोकने का भरसक प्रयास नक्सलियों द्वारा किया जा रहा है।इतवार को ही नक्सलियो ने NMDC के एसपी 3 स्क्रीनिंग प्लांट के निर्माण में लगी 1 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है.बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में हथियार बंद नक्सली एसपी थ्री स्क्रीनिंग प्लांट के निर्माण स्थल पर पहुंचे. उस दौरान वहां निर्माण कार्य में लगी 10 टिप्पर, 2 हाईवा, 1 जेसीबी को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close