दंतैल हाथी के हमले से शिक्षक की दर्दनाक मौत,टीचर्स एसोसिएशन की पहल पर 50 हजार रुपए एक्सग्रेशिया राशि का भुगतान

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर।9 नवम्बर को सूरजपुर जिले शिक्षको के बीच एक बुरी खबर आई कि एक दंतैल हाथी ने एक शिक्षक को कुचल दिया है। मामला जिले के दूरस्थ अंचल चांदनी बिहारपुर वि. ख.  ओड़गी के संकुल ठाड़पाथर के मा. शा. पासल मे पदस्थ शिक्षक  विश्वनाथ तिवारी से जुड़ा हुआ था। शिक्षक  LB को एक दंतैल हाथी ने उनके ही बाड़ी में कुचल कर मार दिये जाने के कारण मृत्यु हो गईं थीl जिससे जिले का शिक्षक समाज शोककुल था। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

छ. ग. टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह के द्वारा त्वरित पहल करते हुए हाथी द्वारा कुचल कर मार दिए गए  शिक्षक  विश्वनाथ तिवारी के परिजनों  को शासकीय अनुग्रह राशि का चेक बी ई ओ जेपी साय तथा  टीचर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद केराम की उपस्तिथि में प्रदान कराया गया.

टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह ने बताया कि मृतक  शिक्षक जो शासकीय  जो शासकीय कर्मचारी था उंसे नियमानुसार तत्कालीन अनुग्रह सहायता राशि दी जाती है, छ. ग. टीचर एसोसिएशन ओड़गी के प्रयास से वि. ख. शिक्षा अधिकारी ओड़गी जे. पी. साय एवं  गौरी शंकर पाठक जन शिक्षक  संकुल ठाड़पाथर के द्वारा पचास हजार रु. कि राशि का ऑनलाइन चेक  मृतक शिक्षक की पत्नी प्रतिमा तिवारी के नाम से उनके बड़े भाई  राम अधीन तिवारी उच्च वर्ग शिक्षक को प्रदान किया गया ।

जिसमे छ. ग. टीचर एसोसिएशन के ब्लॉक  अध्यक्ष  विनोद  केराम, विजय कुमार पाठक (उपाध्यक्ष )उत्तम चंद्र गुर्जर, विश्वनाथ बडोरिया (जिला कार्यकारिणी )एवं राजकुमार जायसवाल, पवन कुमार जायसवाल (जन शिक्षक महुली )जिया राम वैश्य (जन शिक्षक खैरा )भागवत सिंह  धुर्वे, ललित वैश्य, चन्द्रिका सिँह, भागीरथी सिँह, हरकेश्वर पैकरा, विजय लाल पैकरा, कुंदन सिँह (जन शिक्षक मोहरसोप ) आर.के.सिंह व चन्द्रीका सिंह इंद्रपाल सिँह गोविन्द तिवारी एवं खण्ड शिक्षा  कार्यालय के लिपिक  सूर्यवंशी, पकंज तथा गाँव के गणमान्य नागरिक बेचू तिवारी के उपस्थिति  में अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया गया l 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close