दल्लीराजहरा में जल्द शुरू होगा 100 बिस्तरों का सिविल अस्पताल,105 पदों का सेटअप भी मंजूर

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।राज्य सरकार ने लौह अयस्क खदानों के लिए दल्लीराजहरा में एक सौ बिस्तरों का सिविल अस्पताल जल्द शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। वहां के खदान श्रमिकों सहित क्षेत्र के सभी लोगों को सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं मिलेंगी। स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने विभागीय अधिकारियों को सिविल अस्पताल की स्थापना के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि दल्लीराजहरा में सिविल अस्पताल खोलने के लिए चार करोड़ 74 लाख रूपए का व्यय संभावित है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

यह राशि विभागीय बचत से व्यय की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रथम अनुपूरक बजट में सिविल अस्पताल दल्लीराजहरा के लिए विभागीय सेटअप के तहत 105 पदों की मंजूरी भी दे दी है।

अधिकारियों के अनुसार नये सिविल अस्पताल के लिए स्वीकृत सेटअप में अस्पताल अधीक्षक, मेडिसीन विशेषज्ञ, सर्जरी विशेषज्ञ, स्त्रीरोग, चर्मरोग, शिशुरोग, निश्चेतना, ईएनटी, नेत्र और अस्थिरोग विशेषज्ञों के एक-एक पद भी शामिल है। इनके अलावा रेडियोलॉजिस्ट, दंत चिकित्सक का एक-एक पद मंजूर किया गया है।

सेटअप में साथ ही आपातकालीन चिकित्सकों और सामान्य ड्यूटी के चिकित्सकों के नौ पदों सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधक भेषज पीजीएमओ, स्त्रीरोग पीजीएमओ, फिजियोथेरेपिस्ट का भी एक-एक पद स्वीकृत किया गया है। इस प्रकार चिकित्सक श्रेणी में 25 पद मंजूर हुए हैं। उन्होंने बताया कि इनके अलावा स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारियों के 80 और प्रशासनिक स्टाफ के दस पद भी स्वीकृत किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नये सिविल अस्पताल दल्लीराजहरा के लिए मेडिकल रिकार्ड अधिकारी का एक पद, नर्सिंग सिस्टर के दो पद, स्टाफ नर्सों के तीन पद, फार्मासिस्ट वर्ग-2 के चार पद और प्रयोगशाला तकनीशियनों के पांच पद भी शामिल है। साथ ही रेडियोग्राफर के दो, ड्रेसर ग्रेड-1 के दो, औषधी संयोजक के दो, जनरल ड्यूटी अटेंडेंट के 11 तथा ऑडियो मेट्रिशियन, डेंटल असिस्टेंट, इसीजी तकनीशियन, कोल्डचैन-सह-लॉजिस्टिक असिस्टेंट के एक पद तथा लैब अटेंडेंट के तीन, ड्रेसर ग्रेड-2 के दो पद भी स्वीकृत कर दिए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि एक सौ बिस्तरों के सिविल अस्पताल के लिए प्रशासनिक स्टाफ के दस पद भी मंजूर किए गए हैं, जिनमें कार्यालय अधीक्षक, सांख्यिकी सहायक तथा लेखापाल, सहायक ग्रेड-3 का एक-एक पद और वार्ड बॉय के तीन तथा आया के तीन पद भी शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close