दसवीं कक्षा पढ़ाने वाले शिक्षकों की होगी परीक्षा…पिछली बोर्ड परीक्षा से दिए जाएंगे प्रश्न पत्र

Shri Mi
1 Min Read

सिंगरौली।कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी शासकीय हाई स्कूल/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य को पत्र जारी किया है जिसमें कक्षा दसवीं पढ़ाने वाले शिक्षकों की परीक्षा 12 जून को आयोजित किए जाने के संबंध में कहा गया है। पत्र में लिखा है कि हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी के दसवीं कक्षा में पढ़ाने वाले अध्यापक संवर्ग की लोक सेवकों की गुणवत्ता सुधार के लिए परीक्षा ले जाने के निर्देश हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

12 जून को सर्व संबंधित विषय शिक्षकों की विष्यमान से परीक्षा उत्कृष्ट विद्यालय बैढ़न में 12:00 बजे से 3:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।यह परीक्षा 2016,2017, 2018,2019 की उनके विषय की दसवीं बोर्ड में आए प्रश्न पत्रों में से किसी एक प्रश्न पत्र से ली जाएगी।

अतः अपने स्तर से संबंधित सभी शिक्षकों अध्यापकों संवर्ग को उक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्देशित करें।पत्र में यह भी लिखा है कि परीक्षा में अनुपस्थित होने की दशा में कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close