दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग, श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।नवीन शिक्षाकर्मी संघ के मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा व प्रवक्ता गंगा पासी ने बताया की 2012-13 मे हड़ताल के दौरान दिवंगत हुए शिक्षाकर्मी साथियो को नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा जिस दिनांक को हड़ताल की समाप्ति हुई थी उसी दिनांक 9 जनवरी को वर्ष 2014 से प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि सभा कर हड़ताल के दौरान दिवंगत साथियो के योगदान को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया जाता है।सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी परिपेक्ष्य मे 9 जनवरी को पूर्व के आंदोलन व वर्षभर के अन्तर्गत दिवंगत शिक्षाकर्मी/शिक्षको को नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर राज्य सरकार से दिवंगत शिक्षकर्मियो के आश्रित एक परिजन को योग्यतानुसार शासकीय पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने कहा है कि पूरे प्रदेश मे डीएड व टीईटी पात्रता उतीर्ण जरूरी होने के कारण लगभग 3500 परिवार अनुकम्पा नियुक्ति के लिए दर-दर ठोकर खा रहे है।कई ऐसे परिजन है जिनको एक वक्त की रोटी व्यवस्था करने मे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close