दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों का छलका दर्द , अनुकंपा नियुक्ति के लिए लगाई गुहार ,संघ ने शर्तों को शिथिल कर शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की

Shri Mi
2 Min Read

बालोद।शिक्षा कर्मियो के लिए अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधान पर शर्तो की बाध्यता ने कई दिवंगत शिक्षा कर्मियो के परिजनो को दर दर भटकने मजबूर कर दिया है।बी एड /डीएड के साथ टेट की बाध्यता से हजारो परिजन नियुक्ति से वंचित है।छ ग पं न नि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू एवं जिला सचिव रघुनंदन गंगबोईर ने बताया कि पूरे प्रदेश मे लगभग साढे तीन हजार दिवंगत के परिजन अनुक॔पा नियुक्ति से वंचित है।बालोद जिले मे भी लगभग 25 मामले लंबित है।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जब 8 मार्च को छ ग पं न नि शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर संघ द्वारा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्रियो,सचिवो को मांगो पर ज्ञापन सौंपा जाना था तब जिले के अनुकंपा नियुक्ति के इंतजार मे भटक रहे दिवंगत शिक्षा कर्मियो के परिजन भी पंहुचे।उन्होंने मीडिया वालो को अपना दर्द बताते हुए मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी सौंपा ।

चार प्रतिशत DA बढ्ने पर फेडरेशन ने किया CM का आभार,अन्य मांगो की ओर दिलाया ध्यान


दर दर भटक रहे व अनुकंपा के लिए गुहार लगा रहे परिजनो का दर्द छलक उठा।परिवार की आर्थिक स्थिति व उनकी तकलीफ सुनकर सभी का दिल सिहर उठा।नियुक्ति न मिल पाने से आर्थिक तंगी से जीवन जीने मजबूर हैं। उन्होंने सरकार से अनुंकपा नियुक्ति जल्द देने की मांग की।

शिक्षको की समस्याओ को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन,दो साल की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन सहित कई मांगे रखी

जिले से अनुकम्पा नियुक्ति मांगने वालों में श्रीमती सरिता बाई कोरेटी(स्व.मनकलाल PS मरटेल डौन्डी) गायत्री सावलकर(स्व.गौतम सावलकर PS लिमउडीह डौन्डी) रेखा नायक(स्व.रामनाथ नायक HSSC भैंसबोड़ डौन्डी),नेमीन बाई मसियारे(PS खड़बत्तर डौंडीलोहारा)आदि परिजन पंहुचे हुए थे।जिला संघ के पदाधिकारियो ने ज्ञापन मे मांग रखते हुए अनुकंपा नियुक्ति के नियम व शर्तो को शिथिल कर शीघ्र प्रभावितो को नियुक्ति देने की मांग शासन से की है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close