दिवाली पर मिट्टी के दिए जलाने सीएम भूपेश बघेल का अभियान…. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखी यह बात

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से इस बार दीपावली में छत्तीसगढ़ के कुम्हारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों और अन्य कारीगरों द्वारा बनाए गए दीयों, वस्त्र, सजावट की वस्तुएं उपहार एवं अन्य सामग्री का अधिक से अधिक क्रय करने की अपील की थी।ताकि लोगों के इस छोटे से प्रयास से राज्य में इन व्यवसायों से जुडे लाखों लोगों के जीवन में दीपावली की खुशियां बिखर सके।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी कड़ी में पूर्व नेता और हिंदी कवि डॉ कुमार विश्वास ने रंगोली और दीयों के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि-“शत प्रतिशत मिट्टी और गोबर से बने, प्राकृतिक रंगों से रंगे इन छत्तीसगढ़ी दीपकों से हमारी रंगोली के लोकरंग चटख हो उठे हैं !भूपेश बघेल के सौजन्य से आए, लोक कलाकारों के कौशल से सजे इन दीपकों ने इस दीपावली माँ कौशल्या के यशस्वी पुत्र का अवध आगमन ननिहाल के दुलार से भर दिया है ❤️?

जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने भी लिखा कि-“इस वर्ष छत्तीसगढ़ की संस्कृति प्रेमी जनता सहित हम सबने यह निश्चय किया था कि इस बार दीपावली पर हम सब गोठान के गोबर और मिट्टी के दीपक का प्रयोग करेंगे।

मुझे खुशी है कि ये दीपक अपनी महक और छत्तीसगढ़ी कला को लेकर भगवान राम के ननिहाल से उत्तरप्रदेश तक पहुंचे हैं @कुमार विश्वास

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close