दिवाली पूर्व बकाया DA, केंद्र घोषित 5 फीसदी DA सरकार जारी करें,शिक्षक एलबी संवर्ग को तोहफा दें सरकार-इदरीश खान

Shri Mi
2 Min Read

सहायक शिक्षक एल,चार सूत्रीय मांग,राज्य सरकार,raipur,chhattisgarh,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें प्रान्तीय संयोजक इदरीश ख़ान,रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन ने राज्य सरकार से शिक्षाकर्मी संवर्ग व एलबी संवर्ग के शिक्षकों के लंबित महगाई भत्ता औऱ केंद्र घोषित 5%महगाई भत्ता को तोहफा स्वरूप दिवाली पूर्व देने की मांग की हैं ताकि लाखो परिवारों के घरो मे दिवाली की रौशनी चमक सके । फ़ेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा औऱ प्रांतीय प्रवक्ता इदरीश खान ने संयुक्त रुप से मीडिया को जारी बयान मे कहा की राज्य की कोंग्रेस सरकार औऱ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारी मांगों औऱ समस्याओं से अवगत हैं प्रदेश की सरकार हमारे 15साल संघर्ष मे संगठन के लोगों ने हिस्सा लिया समर्थन दिए औऱ आज़ सरकार उनकी हैं वादा भी उनका हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

खान ने आगे कहा की प्रदेश मे शिक्षाकर्मी संवर्ग को नियमित वेतन भुगतान व नव सवीलीयन प्राप्त शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं सरकार राज्य कर्मचारियो को सातवें वेतनमान का एरियर दें रहीं मगर शिक्षक एल बी संवर्ग व शिक्षाकर्मियोंयो को कुछ नहीं मिल पा रहा जिसके कारण हमारी खुशियाँ फीकी पड रहीं ।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन राज्य सरकार से मांग करती हैं की इस दिवाली तोहफे के रुप मे लंबित डी ए औऱ केन्द्र घोषित 5फीसदी महगाई भत्ता शीघ्र जारी किया जाये ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close