दिसंबर में नागपुर लाइन की ये गाड़ियां होंगी प्रभावित,रद्द भी रहेंगी कुछ ट्रेनें

Shri Mi
1 Min Read

Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-नागपुर डाउन लाइन में दिसम्बर में हर सोमवार मध्य रात्रि बिलासपुर में (सोमवार को 20.45 बजे से मंगलवार 04.00 बजे तक) व हर मंगलवार को नागपुर में (04.30 से 12.30 बजे तक) तक अपरिहार्य परिचालन परिस्थितियों के फलस्वरूप इस दौरान बिलासपुर एवं नागपुर से चलने वाली कुछ सवारी गाड़ियो, होकर जाने वाली एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिससे रद्द होने वाली गाड़ियो में 1-प्रत्येक सोमवर को टाटानगर से छुटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को बिलासपुर समाप्त की जायेगी एवं बिलासपुर से ही इस गाडी को प्रत्येक मंगलवार को 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनकर इतवारी के लिए रवाना होगी।

2. प्रत्येक सोमवार को इतवारी से छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी-बिलासपुर के मध्य रद््द रहेगी।

वही देरी से छूटने वाली गाड़ियो में 1-मंगलवार को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस 01 घंटे 40 मिनट देरी से रवाना की जायेगी।2. मंगलवार को गोंदिया से छूटने वाली 68743 गोंदिया-इतवारी पैसेंजर 30 मिनट देरी रवाना होगी।3. 58816 तिरोडी-इतवारी पैसेंजर को तुमसर रोड स्टेशन से 01 घंटे देरी रवाना होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close