दुर्गा पूजा पद्मावत-थीम पर बना यहां का पंडाल,भव्यता देख रह जाएंगे दंग,तैयारियां अंतिम चरणो मे

Shri Mi
1 Min Read

Kolkata, Durga Puja, Durga Puja 2018, Padmaavat, Chittorgarh Palace As Pandal, Durga Puja In Kolkata,कलकत्ता।दुर्गा पूजा में महज चंद दिन बच गए हैं. कई जगहों पर पंडाल बनकर तैयार हो गया है, वहीं मूर्तियों को भी अंतिम रूप देने का काम चल रहा है. माता की मूर्ति का साज श्रृंगार चल रहा है. दुर्गा पूजा के लिए मशहूर कोलकाता में अलग-अलग थीम पर पंडाल बनकर तैयार हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब ने एक भव्य पंडाल का निर्माण कराया है. पंडाल का थीम है चित्तौड़गढ़ महल. पूजा आयोजक का कहना है, ‘हमलोगों कने यह थीम इसलिए चुना की हम पद्मावती फिल्म को बहुत पसंद करते हैं. मां दुर्गा की प्रतिमा इस बार सोने से सजाया गया है.’

पंडाल और मां की प्रतिमा को देखकर एक बार आपकी आंखें उस पर टिक जाएंगे. पंडाल बेहद ही भव्य बना है. वहीं मां की प्रतिमा को शुद्ध सोने के जेवरात से सजाया गया है. उनकी सुंदरता देखते ही बनती है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close