दूसरी कक्षा का कराटे चैम्पियन मिहिर

Chief Editor
1 Min Read

mihir

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर । मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कराटे जैसे कठिन खेल विधा में विश्व रिकार्ड बनाने वाले राजधानी रायपुर के सात वर्षीय खिलाड़ी बालक  मिहिर शर्मा की प्रशंसा की है।  उन्होने कराटे की फ्री हेण्ड विधा में सर्वाधिक पंच चलाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है। मुख्यमंत्री से  मिहिर ने क अपने पिता  राजेश शर्मा और माता श्रीमती सोनल शर्मा के साथ सौजन्य मुलाकात की और उन्हें वर्ल्ड रिकार्ड संबंधी प्रमाण पत्र की प्रति भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी कम उम्र में मिहिर ने कमाल का प्रदर्शन कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। उन्होंने अपनी विशिष्ट उपलब्धि से देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने खेल के साथ-साथ अच्छी पढ़ाई के लिए  मिहिर का आशीर्वाद दिया। उल्लेखनीय है कि कक्षा दूसरी में पढ़ाई करने वाले मिहिर ने एक मिनट में 281 पंच चलाकर यह रिकार्ड बनाया है जबकि उन्हें एक मिनट में 150 पंच चलाने का टास्क मिला था। कराटे में ब्राउन बेल्ट होल्डर  मिहिर को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान से नवाजा गया है।

close