देश की जीडीपी 5.8 से घटकर 5 फीसदी हुई, सोशल मीडिया पर मोदी सरकार हुई ट्रोल

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।देश की अर्थव्यवस्था के हालात खराब हो रहे हैं, जीडीपी 5.8 से घटकर 5 प्रतिशत पहुंच गई है. यह अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका है, 2019-20 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5 फीसदी पहुंच गई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. वहीं कुछ यूजर फनी मीम्स बनाकर सरकार को ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

             
Join Whatsapp GroupClick Here

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए कुछ बड़े कदम उठाए हैं. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब नेशनल बैंक को 16,000 करोड़, केनरा बैंक को 6,500 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 11,700 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा को 7,000 करोड़, इंडियन बैंक को 2,500 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक को 3,800 करोड़, यूको बैंक 2,100 करोड़ रुपये, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 3,300 करोड़, पंजाब ऐंड सिंध बैंक को 750 करोड़ रुपये और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 1,600 करोड़ मिलेंगे.

सोशल मीडिया पर जीडीपी ट्रेंड कर रहा है. लोग हैशटैग के माध्यम से सोशल मीडिया पर अपने विचार रख रहे हैं. कुछ लोग देश के हालात में चिंता जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे हैं. देखते हैं मोदी सरकार अर्थव्यवस्था में सुधार लाने में कितना सफल हो पाती है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close