देश के सभी टोल नाकों पर 4 महीने में लग जाएगा फास्टैग, घपले पर लगेगी रोक

Shri Mi

नईदिल्ली।केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 4 महीने में देश के सभी टोल नाकों पर फास्ट टैग अनिवार्य कर दिया है।नवंबर 2019 के बाद पैसा देकर टोल पटाने की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। देश में सभी टोल नाकों में एकरूपता लाने राज्य सरकारों के साथ समन्वय भी मनाया जाएगा।इस फैसले से जहां टोल नाकों में होने वाले घपले पर रोक लगने के साथ ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी। गडकरी के पास टोल नाको को लेकर काफी शिकायतें आ रही हैं।उनकी तरफ से लगभग 2 साल पहले फास्टेग सिस्टम शुरू किया गया था।लेकिन टोल प्लाजा वालों की तरफ से सहयोग न किए जाने कारण यह व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई। सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

टोल प्लाजा में अक्सर जाम की स्थिति रहती है।और कई जगहों पर मारपीट की घटनाएं भी हुई है।गडकरी द्वारा लोकसभा में सांसदों की तरफ से उठाए गए सवालों के जवाब में दो टूक कहा कि यदि अच्छी सड़क पर चलना है तो टोल देना होगा और टोल से गुजरने वालों को अपनी गाड़ी में फास्टैग लगाना पड़ेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close